सीतापुर जिलाधिकारी अनुज सिंह ने आज जिला चिकित्सालय सीतापुर को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डेंगू वार्ड में पहुंचकर भर्ती डेंगू मरीजों से बात की

सीतापुर जिलाधिकारी अनुज सिंह ने आज जिला चिकित्सालय सीतापुर को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डेंगू वार्ड में पहुंचकर भर्ती डेंगू मरीजों से बात की एवं चिकित्सा विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली एवं मरीजों केे तीमारदारों से कहा कि साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें, अपने घरों में गंदगी न होने पाये, गंदे पानी का एकत्र न होने दें तथा मच्छरदानी का प्रयोग करें। अपने आस पड़ोसियों को जागरूक करें कि पूरी बाजू वाले कपड़ों को निरन्तर पहनें। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रमेश कुमार सिंह से जानकारी ली कि डेंगू के नियंत्रण एवं बचाव हेतु क्या-क्या प्रयास किये जा रहे हैं। बच्चों को डेंगू से कैसे बचायेंगे आदि की जानकारी लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिये कि डेंगू से बचाव हेतु अधिक से अधिक जागरूकता का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराया जाये ताकि लोगों को इसकी जानकारी मिल सके। स्वास्थ्य विभाग की टीमों को कस्बा एवं गांवों में सक्रिय रखा जाये। डेंगू के लक्षण के बारे में भी लोगों को बताया जाये, यदि ग्रामीण क्षेत्रों में किसी गांव में किसी को भी डेंगू के लक्षण प्रतीत होते हैं तो उनकी जांच कर सी0एच0सी0 एवं पी0एच0सी0 में उपचार किया जाये। डेंगू नियंत्रक पोषक आहार की जागरूकता सभी को दी जाये।

इसके बाद में जिलाधिकारी कोविड आईसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मधु गैरोला, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रमेश कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: