
*वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
महराजगंज/जौनपुर / अरुण कुमार दूबे
पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के आपराधिक कार्य की रोकथाम एवं गिरफ्तारी बरामदगी तथा अनावरण हेतु शेष अभियुक्तों के अनावरण के अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी बदलापुर के कुशल पर्यवेक्षक, निर्देशन में थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पांडे थाना महराजगंज जनपद जौनपुर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक हरीश चंद्र सिंह मय हमराह के अ0स0195/18धारा147/323/504/506भा0द 0वि0 व 3(2)VA,3(1)8 SC/ST ACT में मा0 न्यायालय जौनपुर से संबंधित वारंटी वाहिद पुत्र छन्नू उर्फ ठन्नू निवासी लमहन थाना महाराजगंज जनपद जौनपुर को उसके घर से दिनांक 7.11.2022 को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया
गिरफ्तार करने वाली टीम में
उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार पांडे थानाध्यक्ष थाना महराजगंज ,उप निरीक्षक हरिश्चंद्र सिंह चौकी प्रभारी एबीएस नगर,- का0- हरेंद्र कुमार,का0- रितेश मौर्या,का- रवि यादव मौजूद रहे।