
टीकमगढ़: विधानसभा क्षेत्र की जनता को प्रणाम कर विधायक राकेश गिरी गोस्वामी एवं उनकी पत्नी नगर पालिका परिषद टीकमगढ़ की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी राकेश गिरी गोस्वामी क्षेत्र के धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर पूजा आराधना कर जनता की समस्याएं सुन रही हैं l क्षेत्र के गांवों एवं शहरों में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कर विद्वानों की बातों को सुना l उन्होंने एक साथ ग्रामों का दौरा किया साथ ही क्षेत्र में पैदल चलकर उन्होंने किसानों का भी हालचाल जाना l टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र में स्वागत सम्मान को महत्व नहीं देते हुए सीधे जनता के दरबार में पहुंचकर आशीर्वाद ले रहे हैं l इसके साथ ही टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी गोस्वामी एवं नगर पालिका परिषद टीकमगढ़ की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी राकेश गिरी गोस्वामी धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर ईश्वर आराधना के साथ क्षेत्रवासियों की समृद्धि, स्वास्थ्य व विकास की मंगल कामना कर रहे हैं l