
*बदलापुर कोतवाली एस आई प्रेम नारायण सिंह का हुआ प्रोन्नति*
बदलापुर/जौनपुर / अरुण कुमार दूबे/ नैमिष टुडे
बदलापुर कोतवाली के S.I. प्रेम नारायण सिंह को मिली प्रोन्नति बदलापुर कोतवाली से स्थानांतरण हुआ सरकी चौकी प्रभारी पद पर थाना केराकत में तैनाती मिली है। माल्यार्पण करते कोतवाली बदलापुर एस.ओ.योगेन्दर सिंह,एस आई हरिनारायण पटेल, हेड कांस्टेबल गुलाब धार यादव, कांस्टेबल प्रदीप सिंह, कांस्टेबल, कमलेश यादव बदलापुर कोतवाली के सभी पुलिस मुहकमा जन हर्षोल्लास के साथ विदाई हुई संपन्न।