
कलशयात्रा के साथ नगर में आज से शुरू होगी श्रीमद् भागवत कथा,,,,,,,,,प्रसिद्ध साधु संत और विद्वान समाजसेवी होंगे शामिल
बेनीगंज/हरदोई_नगर के कुर्सी रोड स्थित सीबीजी इण्टर कॉलेज आफ साइंस विद्यालय के प्रांगण में 7 से 14 नवम्बर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा। समारोह में वृंदावन धाम के कथा ब्यास परम् संत श्री धनवंतरि जी महाराज कथा सुनाएंगे। धार्मिक अनुष्ठान में श्रीमद् भागवत कथा के अलावा वेदी हवन का आयोजन भी होगा। बृहद धार्मिक आयोजन में जनपद के कई साधु संत और विद्वान समाजसेवी एकत्रित होंगे।मुख्य यजमान दिनेश कुमार अग्निहोत्री की ओर से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है। 7 नवम्बर दिन सोमवार को गाजे बाजे के साथ पूरे नगर में कलश एवं शोभा यात्रा निकाली जाएगी। विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद शाम की बेला में कथा का आयोजन शुरू होगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरिजेश तिवारी ने बताया कि इस बार 23वीं श्री मदभगवत कथा का अयोजन किया जा रहा है। समारोह में श्री वृंदावन धाम के परम संत श्री धनवंतरि जी महाराज सहित जनपद के कई संत महात्मा और विद्वान समाजसेवी शामिल होंगे। श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन का समय दोपहर 1 बजे से सायं 4 बजे तक वा सायं 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक होगा। इसके बाद 14 नवम्बर दिन सोमवार को पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारे के साथ ही कथा का समापन किया जाएगा। जिसमें पावन तपोभूमि नैमिषारण्य से 100 दंडी स्वामी संत पधारेंगे जो शोभा यात्रा में शामिल होंगे। तत्पश्चात 14 नवंबर को ही अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन सायं 7 बजे से किया जाएगा।