
सीतापुर 73 वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2022-23 सीतापुर का समापन समारोह दिवस 06-11-22 को मुख्य अतिथि सुरेंद्र कुमार तिवारी (संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मंडल) की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। जिला विद्यालय निरीक्षक अनूप कुमार तिवारी ने बुके देकर, उप प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज डॉ० नरेंद्र सिंह ने बैच पहनाकर तथा जिला क्रीड़ा सचिव अवधेश नंदन पांडे द्वारा कैप पहनाकर मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत किया गया तथा कमलेश वर्मा, राजकुमार शुक्ला, प्रफुल्ल मिश्र, संजय बाजपेई आदि प्रधानाचार्य ने माला पहनाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर आर्य कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा एच०के०पी० इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
रैली संयोजक डॉक्टर नरेंद्र सिंह ने आख्या प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में बालकों की 102 टीमें तथा बालिकाओं की 81 टीमें, कुल 183 टीमों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि कुश्ती एवं भारउतोलन में सीतापुर की टीमों ने मंडल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में सीतापुर के एक छात्र राज्य स्तरीय टीम में चयनित हुआ है।
मुख्य अतिथि सुरेंद्र कुमार तिवारी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि खेलो द्वारा मानवीय गुणों का विकास, सहयोग और संघर्ष करने की क्षमता प्रदान होती है। जीत के साथ साथ खेल में प्रतिभाग करना भी बहुत महत्वपूर्ण है। जीत से ज्यादा हार भी जीवन मूल्यों को सिखा जाती है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद दिया कि वह मंडल राज्य, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराएंगे और अपने राष्ट्र एवं मानवता के लिए धरोहर साबित होंगे। उन्होंने रैली के सफल आयोजक के लिए आयोजकों का उत्साह वर्धन किया। जिला विद्यालय निरीक्षक अनूप कुमार तिवारी ने मुख्य अतिथि, जनपद के विभिन्न प्रधानाचार्य और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियनशिप आर०बी०एस०सी० कमलापुर रहा, ओवरऑल बालक वर्ग में काल्विन इंटर कॉलेज महमूदाबाद, एम०डी० इंटर कॉलेज मिश्रिख संयुक्त रूप से चैंपियन रहे, ओवरऑल बालिका चैंपियन किसान इंटर कॉलेज सरैया राजा साहब रहा। सीनियर बालक वर्ग काल्विन इंटर कॉलेज महमूदाबाद, जूनियर बालक में डी०जे० इंटर कॉलेज खैराबाद, सब जूनियर बालक में एम डी इंटर कॉलेज मिश्रिख सीनियर बालिका वर्ग में किसान इंटर कॉलेज सरैया राजा साहब चैंपियन रहा। जूनियर बालिका में जे0एम0डी0 इंटर कॉलेज इंटर कॉलेज परसदा तथा सब जूनियर बालिका में किसान इंटर कॉलेज सरैया राजा साहब और सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज विश्व में संयुक्त रूप से चैंपियन रहे। 100 मीटर दौड़ का आयोजन मुख्य अतिथि के सामने किया गया, जिसमें 100 मीटर सीनियर बालक दौड़ में अंतुले वर्मा सीता इंटर कॉलेज महमूदाबाद, द्वितीय मोहम्मद अमन काल्विन इंटर कॉलेज महमूदाबाद एवं तृतीय आशीष गिरी खेमकरन इंटर कॉलेज सीतापुर रहे।