
साहित्यकार पद्म कांत शर्मा प्रभात निशंक साहित्य सम्मान से किए गए सम्मानित
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान एवं डा. लक्ष्मी शंकर मिश्र निशंक अध्ययन संस्थान की ओर से लखनऊ में आयोजित 104 वीं निशंक जयंती के अवसर पर सुप्रसिद्ध साहित्यकार कवि व संचालक पद्म कांत शर्मा प्रभात को दीर्घकालिक साहित्य सेवाओं व संचालन दक्षता के लिए डा. लक्ष्मी शंकर मिश्र निशंक’ साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया। बिसवां की पावन धरती से कई साहित्यकार क्रांतिकारी पैदा हुए हैं । इनमें 63 वर्षीय पदम कांत शर्मा प्रभात का नाम बड़े साहित्यिक एवं समर्पण के लिए सम्मान से लिया जाता है l वर्तमान में कला कुंज भारती के संपादक हैं। कई राष्ट्रीय अखबारों में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं । आकाशवाणी व दूरदर्शन के मंचों पर कार्यक्रमों में वार्ताकार के रूप मे मौजूद रहते है l इनके इस सम्मान पर क्षेत्रीय सांसद राजेश वर्मा, रेखा वर्मा, पूर्व मंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा, एमएलसी पवन सिंह चौहान, पूर्व एमएलसी भारत त्रिपाठी ,राकेश सिंह, एमएलसी जासमीर अंसारी, विधायक निर्मल वर्मा, पूर्व विधायक अजित मेहरोत्रा, रामपाल यादव, महेंद्र सिंह यादव, नगरपालिका अध्यक्ष सीमा जैन, दिनेश चंद्र पांडेय, कमलेश मृदु, राम कृष्ण पांडेय , डॉ सरला अवस्थी , संदीप सरस वृन्दारक नाथ मिश्र ,शमीम कौसर , सिराज अहमद राम चन्द्र वर्मा वीरेश मिश्र सहित साहित्यकारों पत्रकारों और बुद्धिजीवियों ने बधाई दी तथा हर्ष व्यक्त किया है।