जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में शीतलहरी के बचाव कार्य हेतु कार्ययोजना से संबंधित बैठक सम्पन्न हुयी

जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में शीतलहरी के बचाव कार्य हेतु कार्ययोजना से संबंधित बैठक सम्पन्न हुयी

 

सीतापुर जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में शीतलहरी के बचाव कार्य हेतु कार्ययोजना से संबंधित बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी अनुज सिंह ने शीतलहरी के बचाव कार्य से जुड़ी विभिन्न बिन्दुओं की विस्तुत जानकारी करते हुये संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि ठण्ड के मौसम का आगाज हो गया है, इसमें किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की दिक्कत नही होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि ठण्ड से जुड़े बचाव कार्य से संबंधित विभिन्न कार्ययोजना को पहले से बना लिया जाये ताकि इससे जुड़ी कोई समस्या आगे समय में न आने पाये। उन्होंने संबंधित अधिकारी से अलग-अलग जगहों पर अलाव की व्यवस्था हेतु स्थान का चिन्हांकन किये जाने एवं लोगों को कम्बल वितरण किये जाने की जानकारी करते हुये कहा कि रेलवे, बस स्टैण्ड व कुछ ऐसे चौराहे जहां पर अधिकतर लोगों का रहना होता है, वहां पर इसकी व्यवस्था अवश्य की जाये। सभी उपजिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी को इसको चेक करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने रैन बसेरा की जानकारी करते हुये संबंधित को निर्देश दिये कि रेलवे स्टेशन पर प्राथमिकता के आधार पर रैन बसेरा की व्यवस्था की जाये। इसमें शौचालय की भी सुदृढ़ व्यवस्था होनी चाहिये। इमसें महिला एवं पुरूष की अलग-अलग शौचालय व्यवस्था किये जाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि स्थाई रैन बसेरा में एक लाकर की भी व्यवस्था होनी चाहिये व लेबर चौराहे पर विशेष रूप से रैन बसेरा की व्यवस्था की जाये। उन्होंने जहां-जहां रैन बसेरा बनाये जाने की आवश्यकता है, रात्रि में भ्रमण कर स्थान चिन्हित किये जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि उचित स्थान पर रैन बसेरा की स्थापना की जाये, बहुत गली में इसको न बनाते हुये इसे भीड़भाड़ वाले स्थान पर बनाया जाये। उन्होंने कहा कि ठण्ड से जो जनहानि होती है उसमें पुलिस के सहयोग की विशेष आवश्यकता होगी। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि ठण्ड के दौरान सभी सी0एच0सी0 व पी0एच0सी0 में अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति शतप्रतिशत मिलनी चाहिये। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि ठण्ड के दौरान अभियान चलाकर ट्रैक्टर व ट्राली आदि में रिफ्लेक्टर आदि को अवश्य लगवाया जाये, जिससे कोई भी दुर्घटना न होने पाये।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि ठण्ड से पहले सभी मुख्य मार्गों की सड़कों पर व्हाईट मार्किंग प्राथमिकता पर अवश्य कर ली जाये ताकि सड़क दुर्घटना आदि को रोका जा सके। उन्होंने संबंधित अधिकारी से अब तक कितनी गौशाला संचालित हुयी है, की जानकारी करते हुये निर्देशित किया कि ठण्ड में गौशाला में किसी भी पशुओं की मृत्यु नहीं होनी चाहिये और अगर ऐसा हुआ तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने संबंधित से कहा कि गौशाला में बिजली कनेक्शन न कटने पाये इसका विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने सभी संबंधित उपजिलाधिकारियों को भी गौशाला में ठण्ड से जुड़ी समस्याओं की जानकारी कर उसको शीघ्र निस्तारित किये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मार्केट में भी अलाव की विशेष व्यवस्था करायी जाये। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि रात्रि में ठण्ड में बसों के वाहन चालकों का अल्कोहल अवश्य चेक कराया जाये ताकि मार्ग दुर्घटना को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास बिस्तर की कोई उचित व्यवस्था नही है ऐसे लोगों को एक कम्बल बिछानें व एक कम्बल ओढ़ने के लिये दिया जाये।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी सहित समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: