सीतापुर 73वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता सीतापुर का शुभारंभ जिलाधिकारी अनुज सिंह ने मेजर ध्यानचंद्र स्टेडियम में किया

सीतापुर 73वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता सीतापुर का शुभारंभ जिलाधिकारी अनुज सिंह ने मेजर ध्यानचंद्र स्टेडियम में किया

 

सीतापुर 73वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2022-23 सीतापुर का शुभारंभ जिलाधिकारी अनुज सिंह ने मेजर ध्यानचंद्र स्टेडियम में किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी अनुज सिंह ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है जिसके माध्यम से हम सभी अपने राष्ट्र, राज्य, जिले या समाज का गौरव बनकर अपने देश का नाम राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बोर रोशन कर सकते हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेलों इंडिया एवं अन्य एथलेटिक्स व्यवस्थाओं एवं प्रशिक्षण केंद्रों के बारे में बताया कि जहां वह चयनित होकर अपने जीवन को पूर्ण रूप से व्यवस्थित कर खेल को अपना कैरियर माध्यम बना सकते है।

सर्वप्रथम रैली के अध्यक्ष एवं जिला विद्यालय निरीक्षक अनूप तिवारी ने बुके दिया, रैली संयोजक डॉ0 नरेंद्र सिंह ने बैच अलंकरण किया। जिलाधिकारी ने सरस्वती पूजन, दीप प्रज्वलन के उपरांत, ध्वजारोहण करते हुए प्रतियोगिता के प्रारंभ की घोषणा की तथा सभी प्रतिभागियों को सफल होने एवं मंडल, राज्य, राष्ट्रीय के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने की शुभकामनाएं दी। मार्च पास्ट अवलोकन एवं सलामी जिला विद्यालय निरीक्षक अनूप तिवारी, संयोजक डॉ0 नरेंद्र सिंह एवं प्रधानाचार्य राजकुमार शुक्ला ने की।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत आर्य कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत एवं मानस पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया, एच०के०पी० इंटर कॉलेज की छात्राओं ने गणेश वंदना एवं राजस्थानी लोक नृत्य, पी०एन० सहगल की छात्राओं ने मिक्स सॉन्ग तथा आर०आर०डी० इंटर कॉलेज के छात्रों ने धमाकेदार नृत्य गीत प्रस्तुत किए गत वर्ष 2019 की प्रतियोगिता के चौंपियन रिजवान ने प्रतिभागियों को शपथ दिलाई तथा मशाल को लेकर पूरे ट्रैक का चक्कर लगाकर प्रदर्शित की। रैली अध्यक्ष एवं संयोजक ने शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में जनपद के अनेक प्रधानाचार्य और व्यायाम शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

तीन दिवसीय प्रतियोगिता में सीनियर बालक वर्ग में 33, सीनियर बालिका वर्ग में 23, जूनियर बालक वर्ग में 41, जूनियर बालिका वर्ग में 33, सब जूनियर बालक वर्ग में 27 तथा सब जूनियर बालिका वर्ग में 23 विद्यालयों की टीम प्रतिभाग कर रही है। कुल 128 टीमों में 2000 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं। इन प्रतियोगिताओं में 100 मी०, 200 मी०, 400 मी०, 600 मी०, 800 मी०, 1500 मी०, 3000 मी०, 5000 मी० की दौड़ के साथ, भाला फेंक, चक्का फेंक, गोला फेंक, हैमर थ्रो के साथ, लंबी कूद, ऊंची कूद, ट्रिपल जंप की प्रतियोगिता में संपन्न होगी। वही आज आज 800 मीटर दौड़ सीनियर बालक वर्ग प्रथम रोहित कुमार यादव काल्विन इंटर कॉलेज महमूदाबाद, द्वितीय विवेक कुमार आर० बी०एस०बी० इंटर कॉलेज कमलापुर एवं तृतीय शिवांश शुक्ला, 800 मीटर दौड़ सीनियर बालिका वर्ग प्रथम रुचि श्रीवास्तव एच०के०पी० इंटर कॉलेज सीतापुर, द्वितीय प्रिया कृषक इंटर कॉलेज महोली सीतापुर एवं तृतीय शिवांकी ने स्थान प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: