
रोड निर्माण मेंठेकेदार डामर चोरी करने का मामला सामने आया
सीतापुर/ संदना थाना इलाके में पी डब्लू डी के द्वारा कराया जा रहा है रोड निर्माण इस कार्य में नंबर एक घटिया कार्य डामर का प्रयोग कम किया जा रहा जीरा गिट्टी का प्रयोग कम किया जा रहा मौके पर ग्रामीण लोगों ने बताया की11 डामर ड्रम मौके पर आए थे कुछ वापस भेजे गए इसकी जानकारी मौके पर उपस्थित ठेकेदार से की गई तो उन्होंने बताया कि 15 ड्रम डामर आया था मौके पर मौजूद ग्रामीण लोगों ने बताया कि 11ड्रम डामर आया था जिसमें से 2 ड्रम तेल था 9 डामर था ग्रामीणों का कहना है कि रोड निर्माण में नंबर 1 का घटिया काम हो रहा है कोई साफ सफाई नहीं की गई ऐसे ही गिट्टी बिछा दी गई ठेकेदार से कहने पर ठेकेदार ने कहा कि हम लोग ऐसे ही कार्य करवाते हैं माननीय मुख्यमंत्री के आदेशा अनुसार सोच इमानदार काम दमदार के दावे किए जाते हैं लेकिन यहां पर ठेकेदार स्वयं माननीय मुख्यमंत्री के आदेशों पर पलीता लगा रहे। या पूरा मामला सिधौली मिश्रीख मार्ग से सटा हुआ लोधपुरवा गांव जाने के लिए रोड का मामला है। इस संबंध में एक्स एन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मौके की जांच कराएंगे अगर कार्य गलत पाएंगे तो पेमेंट नहीं होगा