प्राचीन मंगला माता मल्लूपुर सोन चिरैया पर भव्य मेले का हुआ आयोजन

*प्राचीन मंगला माता मल्लूपुर सोन चिरैया पर भव्य मेले का हुआ आयोजन*

 

मल्लूपुर/जौनपुर /अरुण कुमार दूबे

 

बदलापुर विकास खंड के अन्तर्गत आता है ग्राम सभा मल्लूपुर में

यह प्राचीन मंदिर है। बीते काल खंडों में गंगापुर रियासत के राजा रघुवर दयाल के द्वारा लगभग 200 वर्ष पूर्व बनवाया गया था तब प्रबोधिनी एकादशी को वर्ष में एक बार मंदिर स्थापना दिवस के रूप में मेले का आयोजन किया गया था तब से प्रतिवर्ष परंपरागत रूप से कार्तिक मास शुक्ल पक्ष प्रबोधिनी एकादशी को यहां मेले का आयोजन होता रहा है और यहां पर पक्के पोखर सहित मंदिर का निर्माण कराया गया था जिस पर पुजारी पंडित शालिग्राम पांडे को नियुक्त किया गया था राजा के मृत्यु के बाद पंडित शालिग्राम पांडे तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भोरई यादव द्वारा मेले का संयोजन किया जाता रहा था, मंगला माता मंदिर पुजारी राज किशोर पांडे द्वारा बताया गया कि इस प्राचीन मेले को लेकर क्षेत्रवासियों में काफी उत्साह रहता है और लगभग यहां पर दर्जन भर गांवों से हजारों की संख्या में बच्चे बूढ़े माताएं बहने एवं श्रद्धालु मेला देखने आते हैं तथा यहां दर्जनभर बाजारों से दुकानदार दुकानें लेकर आते हैं और इस मेले को लेकर के स्थानीय प्रशासन खंड विकास अधिकारी बदलापुर के निर्देश पर ग्राम सचिव मल्लू पुर श्री पति मौर्य द्वारा यहां पर आज सुबह पूरे मेले के मैदान व मंदिर परिसर की साफ-सफाई की गई तियरा न्याय पंचायत के सभी सफाई कर्मियों के संयुक्त टीम द्वारा भी साफ सफाई किया गया और इसमें पशुधन अधिकारी डॉ धीरज गोयल तथा ग्राम सचिव श्रीपत मौर्या द्वारा निगरानी भी की गई जय मां मंगला देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं पुजारी राज किशोर पांडे द्वारा थाना अध्यक्ष सिंगरामऊ को सुरक्षा व्यवस्था हेतु सूचना पूर्व में दी गई थी लेकिन इसमें कहीं न कहीं पुलिस बल शिथिलता दिखाते हुए मौके पर उपस्थित नहीं रहे जबकि यह मेला पूरा वीरान जगह में लगा है और यहां पर पूर्व में कई बार अराजक तत्वों द्वारा छेड़खानी और मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं बहरहाल पुलिस बल के बिना ही यहां पर मेला शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ इस मौके पर जय मां मंगल देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष राज किशोर पांडे वार्ड संख्या 21 के जिला पंचायत सदस्य अवधेश सरोज उर्फ पोले विजय प्रताप मौर्य राहुल यादव निखिल पांडे रविशंकर शुक्ल धर्मराज सरोज सत्य प्रकाश पांडे तथा यहां पर सैकड़ों संख्या में धावक बच्चे एवं हजारों की संख्या में मेला देखने की भीड़ उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: