
सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2022 के तहत विद्यालय में दिलायी शपथ भारत को बनायेंगे भ्रष्टाचार मुक्त
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / प्रदेश में इन दिनों चल रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2022 के तहत जहांगीराबाद कस्बा स्थित श्री राम मनोहर श्रीवास्तव स्मारक विद्यालय में पंजाब नेशनल बैंक जहांगीराबाद के शाखा प्रबंधक आनन्द कुमार गुप्ता ने शिक्षक शिक्षिकाओं सहित बच्चों को भृष्टाचार मुक्त भारत एवं विकसित भारत बनाने के लिये प्रोत्साहित किया । तथा सभी को भ्रष्टाचार से मुक्त रहने की शपथ दिलाई । इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक विजय कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाध्यापक अशोक श्रीवास्तव के अलावा बी. सी. संचालक रामप्रकाश वर्मा व शिक्षक कमलाकांत मिश्र, घनश्याम वर्मा, प्रशांत श्रीवास्तव, यदुनंदन सिंह वर्मा, शिक्षिका शिप्रांशी शुक्ला सहित विद्यालय की सभी छात्र छात्राऐं मौजूद रही ।