
अमानक विकास कार्यों की सिकायत पर जिलाधिकारी ने दिया जांच का आदेश
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / विकासखंड मछरेहटा की ग्राम पंचायत भिठौरा में ग्राम प्रधान हरी प्रसाद व्दारा अमानक रूप से कराए गए विकास कार्यो की सिकायत पर क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव ने जिलाधिकारी अनुज सिंह को अपने लेटर पैड पर सिकायत देकर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की थी । जिस पर जिलाधिकारी ने मांमले को गंभीरता से लेते हुए प्रधान हरी प्रसाद व्दारा कराए गए केंद्रीय वित्त आयोग टाइड , अनटाइड ग्रांट व पंचम वित्त आयोग , मनरेगा योजना आदि से कराए गए सभी कार्यों का स्थलीय निरीक्षण , पुनर्मापन अभिलेखों का सत्यापन तकनीकी समिति गठित कराए जाने की मांग पर जांच हेतु उपायुक्त श्रम रोजगार मनरेगा को जांच अधिकारी नामित करते हुए 3 सप्ताह के अंदर अनिवार्य रूप से संबंधित शिकायतकर्ता , प्रधान एवं अन्य के बयान व जांच के समय की फोटो मय संलग्नक सहित तीन सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया है ।