
मिश्रित का महर्षि दधीचि कुंड पार्क उपेक्षा का सिकार
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि पर कस्बा मिश्रित में तहसील चौराहा पर स्थित महर्षि दधीचि पार्क नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य में तैनात प्रशासनिक अधिकारियों की उपेक्षा का सिकार होकर रह गया है । दीपावली के अवसर पर भी इस धार्मिक पार्क की साफ सफाई तक नही कराई गई । पार्क में गंदगी का अंबार लगा हुआ है । पार्क के अंदर सौंदरी करण हेतु लगवाया गया फौहारा लम्बे अरसे से बंद पड़ा है । फौहारा ग्राउंड के अंदर से जल निकासी की कोई ब्यवस्था न होने के कारण गंदा कीचड़ जमा हो गया है । देख रेख के अभाव में बाउंड्रीवाल भी जर्जर होकर गिरने लगी है । पार्क में दोनों ओर लगे लोहे के गेट एवं अंदर पड़ी लोहे की बेंचें रात के अंधेरे में चोर चुरा ले गये है । बीते समय निवर्तमान जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने इस पार्क का औचक निरीक्षण किया था । और पार्क को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए सौंदरी कराण कराने के कड़े निर्देश दिए थे । लेकिन उनका यहां से स्थानांतरण होने के बाद उपरोक्त निर्देश पालिका के ठंडे बस्ते में दफन होकर रह गया है ।