
*नहर में मिली बिना नंबर प्लेट की बाइक*
संवाददाता
*ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की*
*अजीतमल, औरैया।* सोमवार को लोगों ने कस्बे में बिजली घर के पीछे सरकारी पौधशाला के पास नहर में नर्सरी में काम कर रहे लोगो ने एक बाइक पड़ी देखी। जिसके बाद स्थानीय लोगो ने बाइक पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास खेतो में काम कर रहे लोगों की मदद से बाइक को बाहर निकलवाया और उसे कोतवाली ले आए। जानकारी के अनुसार अजीतमल – सेंगनपुर मार्ग पर सरकारी पौध शाला के पास नहर में सोमवार को पौध शाला में पड़ी देखी। झाड़ियों में बाइक पड़ी होने की सूचना पर खेतो में काम कर रहे किसान भी मौके पर एकत्र हो गये। सरकारी नर्सरी में काम कर रहे कर्मचारी भैया लाल ने बताया कि यह बाइक बीते चार दिनों से पड़ी हुई है। लेकिन उसको पुलिस लेने नही आई है। जिसके बाद स्थानीय लोगो ने बाइक पड़ी होने की सूचना सीओ अजीतमल को दी। जिसके बाद उपनिरीक्षक हरिकेश कुमार मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगो की मदद से नहर में पड़ी बाइक को बाहर निकाला और कोतवाली भिजवाया।वहीं बाइक पर नम्बर प्लेट न होने से मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। वहीं इस सम्बंध में सीओ अजीतमल प्रदीप कुमार ने बताया कि बाइक को कब्जे में लिया गया है। काफी दिन की पड़ी होने की लग रही है। बाइक मालिक का पता लगाकर आगे की कार्यवाही की जाएगी।