संवाददाता
रायबरेली: रायबरेली पुलिस अधीक्षक आलोक प्रिर्यदर्शी के निर्देशन में आज दिनाँक 24 अक्टूबर 2022 को दीपावली पर्व के शुभ अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली विश्वजीत श्रीवास्तव द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती बन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी श्री अरूण सिंह नौहार के साथ रिर्जव पुलिस लाइन रायबरेली में पुलिसकर्मियों तथा बच्चों को मिष्ठान, खाद्य सामग्री, फल, दीप, मोमबत्ती इत्यादि वितरित कर दीपावली पर्व मनाया गया तथा सभी को दीपावली पर्व की शुभकामनायें दी गयी । इसी क्रम में जनपद के विभिन्न थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारियों द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत जरूरतमन्द/बच्चों/बुजुर्गो को मिष्ठान/दीप वितरित कर उनके साथ दीपावली का पर्व मनाया जा रहा है।