
डिप्टी एसपी पद पर चयनित होकर महेश कुमार ने बढ़ाया मिश्रित नगर का मान
संवाददाता
मिश्रित नगर के मोहल्ला सीता कुण्ड निवासी महेश कुमार का चयन यूपीपीसीएस मैं डिप्टी एसपी के पद पर हुआ उनके चयन पर नगर वासियों ने इस मेधावी ,प्रतिभावान की सराहना की वह मूलत राजे पारा गांव के निवासी हैं उनकी शिक्षाहरिद्वार में संपन्न हुई वह वर्ष 2018 से दिल्ली में रहकर दृष्टि कोचिंग के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे उनके चयन पर मिश्रिख नगरवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है और उनके घर पर पहुंच कर उन्हें शुभकामनाएं दी अधिवक्ता गण सुधीर शुक्ल राना ,रामकृष्ण तिवारी ,नरेंद्र प्रताप सिंह ,नारायण दत्त अवस्थी, व्यवसाई शिवेश वैश्य, पूर्व सभासद विजय राजवंशी ,रवि पांडे, महेंद्र पांडे, बब्बू कश्यप, संजय कुमार, रामबाबू आदि लोगों ने मुंह मीठा करा कर तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी