
बोर्ड बैठक में कोरम न पूरा होने पर बैठक स्थगित
संवाददाता दिलीप त्रिपाठी
महमूदाबाद(सीतापुर)
नगर पालिका परिषद महमूदाबाद की बोर्ड बैठक शुक्रवार को दोपहर तीन बजे पालिका अध्यक्ष ममता सोनी की अध्यक्षता में होना तय थी लेकिन कोरम के अभाव में नगर पालिका परिषद महमूदाबाद की बोर्ड बैठक स्थगित हो गई। आधे से अधिक सदस्यों के न पहुंचने के कारण पालिका की ओर से बोर्ड बैठक को स्थगित करने का निर्णय लिया गया बोर्ड बैठक में वरिष्ठ भाजपा लीडर सीनियर सभासद चक्रसुदर्शन पांडे, बीना गुप्ता,नामित सभासद सी पी तिवारी,राकेश गुप्ता एडवोकेट,कल्पना वर्मा,आदि ही उपस्थित रहे शाम 4 बजे तक सदन में कोरम के मुताबिक सदस्य नहीं पहुंचे। इस पर अधिशाषी अधिकारी शैलेन्द्र कुमार दूबे की ओर से बोर्ड बैठक को स्थगित करने का निर्णय लिया गया