भारी बारिश से हुए किसानों के नुकसान को लेकर हलधर किसान यूनियन ने बैठक कर सौंपा ज्ञापन

भारी बारिश से हुए किसानों के नुकसान को लेकर हलधर किसान यूनियन ने बैठक कर सौंपा ज्ञापन

 

 

 

 

आगरा। भारतीय हलधर किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह सोलंकी ने सोमवार को नगला कमाल चौराहे पर भारी बारिश से हुए किसानों के नुकसान को लेकर बैठक की। जिसमें किसानों के नुकसान के मुआवजे को जल्द दिलाने के लिए तहसीलदार को ज्ञापन सोंपा। जिसमें राष्ट्रीय हलधर किसान यूनियन नगला कमाल खेरागढ़ पर सोमवार को दोपहर से एक बैठक की जिसमें अधिक वर्षा होने से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई। जिसके लिए सरकार ने मुआवजा देने की घोषणा की साथ ही सरकार द्वारा हाल ही में किए गए आदेश टैक्टर में सवारी ले जाने व खेतों पर तारबंदी करने पर कानूनी कार्यवाही के आदेशों को तुकलकी फरमान बताया। साथ ही उन्होंने बताया खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में अभी तक कोई सर्वे नहीं किया जा रहा है जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है। राष्ट्रीय हलधर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को पंचायत बैठक में ही बुलाकर ज्ञापन दिया। पंचायत में यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह सोलंकी, राष्ट्रीय मुख्य महासचिव देशराज सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री गोपाल सिंह सिकरवार,राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष कु संजय सिंह,राष्ट्रीय प्रभारी अनिल जादोंन,राष्ट्रीय संयोजक शिवनाथ सिंह चौहान,राष्ट्रीय प्रवक्ता किशोर चौधरी,राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ मनोज राजपूत,प्रदेश अध्यक्ष व्यापार मोर्चा दीपक बंसल,प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा अरुण चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप सिकरवार,राष्ट्रीय महासचिव युवा मोर्चा के के सिकरवार, प्रदेश महासचिव विकास पिप्पल,जिलाध्यक्ष शिवकुमार तोमर,महानगर अध्यक्ष सोनू पण्डित, महानगर उपाध्यक्ष मनोज बघेल, महानगर महामंत्री भीकम प्रजाति, महानगर सचिव आदित्य जादोंन,भूरा परमार ,पूरन सिंह तोमर, बंटी सिकरवार आदि लोग मौजूद रहे। इसी मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शिवकुमार तोमर को जिलाध्यक्ष आगरा बनाए जाने की घोसणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: