समाजसेवी जज सिंह अन्ना ने जिलाधिकारी जौनपुर को सौंपा ज्ञापन मड़ियाहू रेलवे स्टेशन पर 10 नवंबर तक सुहेलदेवी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग अन्यथा 15 नवंबर को बड़ा रेल रोको आंदोलन की घोषणा

*समाजसेवी जज सिंह अन्ना ने जिलाधिकारी जौनपुर को सौंपा ज्ञापन मड़ियाहू रेलवे स्टेशन पर 10 नवंबर तक सुहेलदेवी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग अन्यथा 15 नवंबर को बड़ा रेल रोको आंदोलन की घोषणा*

 

जौनपुर/ अरुण कुमार दूबे

समाजसेवी जज सिंह अन्ना ने आज मड़ियाहू रेलवे स्टेशन के रेल यात्रियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए जिलाधिकारी जौनपुर को सुहेलदेवी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 22433,22434 के मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग का ज्ञापन दिया वहीं जिलाधिकारी जौनपुर ने कहा कि मैं इस ज्ञापन को रेल मंत्रालय में भेज दे रहा हूं अब वहां से जो स्वीकृति मिलेगी उसको जनता के बता दिया जाएगा अन्ना ने कहा कि यदि 10 नवंबर तक मड़ियाहू रेलवे स्टेशन पर सुहेलदेव एक्सप्रेस 022433,022434 के ठहराव की घोषणा नहीं की जाती है तो 15 नवंबर को 1000 क्षेत्रवासी धरना प्रदर्शन एवं रेल रोको आंदोलन में हिस्सा लेंगे और बड़ा रेल रोको आंदोलन मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर करेंगे रेल यात्रियों की मांग जायज है और रेल यात्री अपनी मांग पर अडिग है इसके साथ अन्य स्टेशन जरौना, बरसठी, बारीगांव नेवादा सुदनीपुर में भी रेल रोको आंदोलन 15 नवंबर को होगा । मडियाहू रेलवे स्टेशन पर एक बोगी रेलयात्री प्रति दिन यात्री दिल्ली जाने के लिए तैयार है मरियाहू रेलवे स्टेशन पर गोदान एक्सप्रेस का सबसे अधिक टिकरी टिकट बिक्री होता है इसलिए दिल्ली का भी सबसे अधिक टिकट बिक्री होगा क्योंकि यह जौनपुर जंघई के मध्य में स्थित है । रेल आय में भी काफी बढ़ोतरी होगी आज सुबह रेल यात्रियों ने जरौना रेलवे स्टेशन पर सुहेलदेव की मांग मड़ियाहूं में स्थापित करने के लिए धरना प्रदर्शन किया जिसमें रेल यात्रियों ने कहा कि मडियाहू में सुहेलदेव के खड़ा होने से मडियाहू के क्षेत्रवासी और मड़ियाहूं विधानसभा वासियों को जौनपुर,जंघई सुहेलदेव पकड़ने के लिए 1400रू जीप नहीं देना होगा अब रेल यात्री रोज कहीं न कहीं धरना प्रदर्शन करते रहेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: