सीतापुर जिला अधिकारी अनुज सिंह ने बताया बाढ़ क्षेत्रों में कितने पैकेट किए गए वितरण

सीतापुर जिला अधिकारी अनुज सिंह ने बताया बाढ़ क्षेत्रों में कितने पैकेट किए गए वितरण

 

सीतापुर जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि बाढ़ क्षेत्रों में कुल 21800 लंच पैकेटों का वितरण किया गया, जिसमें आज बिसवां में 11500, लहरपुर में 3700, एवं महमूदाबाद में 6600 लंच पैकेट बाढ़ से प्रभावित लोगों में वितरित किये गए। बाढ़ क्षेत्रों में कुल 3360 खाद्यान्न पैकेटों का वितरण किया गया, जिसमें आज बिसवां में 500, लहरपुर में 1260 एवं महमूदाबाद में 1600 लंच पैकेट बाढ़ से प्रभावित लोगों में वितरित किये गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा तहसील बिसवां में उपचारित रोगी कुल 51, क्लोरीन गोली 140, ओ0आर0एस0 पैकेट 10, कूप विसंक्रमण 02 तथा 02 ग्रामों में कीटनाशक छिड़काव किये गये। लहरपुर में उपचारित रोगी 50, क्लोरीन गोली 110, ओ0आर0एस0 पैकेट 02, कूप विसंक्रमण 01 तथा 01 ग्राम में कीटनाशक छिड़काव किया गया। महमूदाबाद में उपचारित रोगी 56, क्लोरीन गोली 150, ओ0आर0एस0 पैकेट 15, कूप विसंक्रमण 02 तथा 02 ग्रामों में कीटनाशक छिड़काव किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा आज तहसील बिसवां 02 पशुओं के शिविर लगाये गये, जिसमें 75 पशुओं का उपचार किया गया। तहसील लहरपुर में 02 पशुओं के शिविर लगाये गये, जिसमें 225 पशुओं का उपचार किया गया तथा 35.00 कु0 भूसे का वितरण किया गया। तहसील महमूदाबाद में 438 पशुओं का उपचार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: