
संदिग्ध परिस्थितियों में अमरूद के पेड़ पर लटकता मिला वृद्ध का शव
पहला /सीतापुर थाना रामपुर कला क्षेत्र के एक गांव निवासी वावन वर्षीय वृद्ध का शव संदिग्ध परिस्थितियों में अमरूद के पेड़ पर लटकता मिला । सूचना पर पहुंची रामपुर कलां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया । प्राप्त जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के रहिका ग्राम निवासी सोनेलाल पुत्र श्यामू 52वर्ष का संदिग्ध परिस्थितियों में अमरूद के पेड़ पर खेतमनी गांव के पूर्व एक बाग में लटकता मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया जिसकी सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची रामपुर कलां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया ।मृतक के परिजनों ने बताया कि सोनेलाल मानसिक रूप से विक्षिप्त था और कल शाम से गायब थे जिनका आज शव मिला हे हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है ।फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।