
भयंकर बारिश के चलते कच्ची दीवार गिरने से बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से चोटिल
पहला /सीतापुर
सदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में तेज बारिश के कारण गिरी कच्ची दीवार के नीचे दबकर एक पचपन वर्षीय बुजुर्ग घायल हो गया जिसका परिजनों द्वारा प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम मनोहरपुर में अपने कच्चे मकान में रोज की तरह गोकरन पुत्र बेचू उम्र लगभग 55 वर्ष अपने घर में चारपाई के ऊपर लेटे हुए थे । जिनके ऊपर तेज बारिश के कारण अचानक घर की बनी कच्ची दीवार भरभरा कर गिर गई जिससे वह गंभीर रूप से चोटिल हो गए । चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए और ग्रामीणों की मदद से मलबे मैं दबे गोकरन को निकालकर प्राइवेट अस्पताल मैं उपचार कराया गया ।