
अपनी समस्या को लेकर सीनू मिश्रा ने जिला अध्यक्ष भाजपा जी को सौंप अपना ज्ञापन आज
संवाददाता
सीतापुर/ जिला अध्यक्ष भाजपा श्री सचिन मेहरोत्रा जी को सीनू मिश्रा ने अपनी समस्या को लेकर एक सौंपा ज्ञापन जिसमें बताते चलें कि ब्लाक बेहटा विषय हजरत पुर से पड़रिया हाईवे तक दो किलोमीटर तक रास्ता जो मिट्टी का बना हुआ है पुलिया जो अति ग्रस्त हो चुकी है उसी को लेकर आज सीनू मिश्रा ने सीतापुर जिला अध्यक्ष को अपना ज्ञापन सौंपा गया जिला अध्यक्ष जी ने आश्वासन दिया कि उस रास्ते का निर्माण बारिश के बंद होने के बाद हम उस रास्ते पर स्वयं चलकर रास्ते की जानकारी लेंगे और उस रास्ते का निर्माण कराएंगे सीनू मिश्रा बजरंगी द्वारा जिला अध्यक्ष जी का बहुत-बहुत आभार प्रकट किया