
*आकाशीय बिजली गिरने से बकरियों समेत बालिका की मौत*
सवाददाता सुधीर कुमार मिश्रा
पहला/ सीतापुर तहसील व कोतवाली महमूदाबाद का है जहां पर आकाशीय बिजली गिरने से एक बालिका और छह बकरियों की मौत हो गई। रविवार को विनोद कुमार निवासी ग्राम अतरौली की 11 वर्षीय पुत्री महक गांव के बाहर कुबेर कोल्ड स्टोरेज के पीछे बकरियां चराने के लिए गई थी इसी बीच अचानक बारिश होने लगी और बालिका आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई आनन फानन में उसे परिजन सी एच सी महमूदाबाद लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाते ही पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची क्षेत्रीय विधायक आशा मौर्य तथा उपजिलाधिकारी मिथलेश त्रिपाठी, कानूनगो रमाकांत अवस्थी और लेखपाल सुशील कुमार उपस्थित रहे।