
*चारबाग जीआरपी टीम ने बैग चोरी 24 घंटे के भीतर किया खुलासा।*
लखनऊ /जीआरपी थाना चारबाग पुलिस टीम द्वारा दो शातिर चोर मो० गुफरान व राकेश कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 24 घंटे पहले हुई बैग चोरी व अन्य सामान बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक रेलवे, लखनऊ द्वारा ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोरी/लूट/जहर खुरानी की घटनाओं की रोकथाम व इनामिया/वांछित/ वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चारबाग जीआरपी थाना प्रभारी नवरत्न गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम को यह सफलता मिली।
रेलवे पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों अभियुक्तों का नाम क्रमशः मो० गुफरान पुत्र स्व० लाल मोहम्मद नि० ग्राम मलूपुर पो० राईपुर थाना फखरपुर जनपद बहराइच उम्र 32 वर्ष तथा राकेश कुमार गुप्ता पुत्र मोतीलाल गुप्ता नि० ग्राम बेलवन पो० पहाड़ा थाना पडरी जनपद मिर्जापुर उम्र 26 वर्ष है।
बता दें कि दिनांक 05.10.22 को इन शातिर चोरों ने वेटिंग हाल मे ट्रेन का इन्तजार कर रहे एक व्यक्ति के बैग पर हाथ साफ किया था।
चोरी किए गये नीले रंग के बैग में पीड़ित का आईडी कार्ड SOFTPRO INDIA COMPUTER TECHNOLOGIES Pvt. Ltd, ATM कार्ड, मार्कशीट व कुछ कपड़े थे।
जिसके बाद पीड़ित ने चारबाग जीआरपी थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जीआरपी टीम ने महज 24 घंटे के भीतर आज प्लेटफार्म सं० 8/9 मजार के पास दोनों शातिर चोरों को स्टार कर चोरी के माल को बरामद कर लिया।
बता दें कि पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों शातिर चोर यात्रियों से मेल जोल बढाकर, भीड़ भाड़ में व यात्रियों के सो जाने पर उनके सामान, नकदी, ज्वैलरी व मोबाइल आदि की चोरी करते हैं।
फिलहाल जीआरपी पुलिस ने इन दोनों अभियुक्तों से कड़ी पूछताछ के बाद दोनों को विधिक कार्यवाही के तहत जेल भेज दिया है।