जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसरा का किया निरीक्षण*

*जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसरा का किया निरीक्षण*

 

*जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को प्रसव के बाद प्रसूता को 48 घण्टे तक अनिवार्य रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रखे जाने के लिए कहा*

 

*जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बिजली, साफ-सफाई सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने के दिए निर्देश*

 

प्रयागराज / जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसरा का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने इमरजेंसी कक्ष, वैक्सीन भण्डारण कक्ष, एक्सरे कक्ष, आॅपरेशन थियेटर, जननी सुरक्षा वार्ड, ओपीडी, दंत शल्य चिकित्सा कक्ष, पैथोलाॅजी सहित अन्य वार्डो/कक्षों का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से भी सुविधाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने प्रयोगशाला कक्ष में पहुंचकर वहां पर टेस्ट किए जाने के बारे में जानकारी प्राप्त की। टीएलसी/डीएलसी के बारे में जांच की व्यवस्था न पाये जाने पर उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को टीएलसी/डीएलसी के जांच की भी व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। औषधालय कक्ष का निरीक्षण करते हुए उन्होंने दवाओं की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। प्रभारी चिकित्साधिकारी के द्वारा बताया गया कि सभी आवश्यक दवाएं उपलब्ध है। जिलाधिकारी के द्वारा एंटी स्नैक वेनम तथा एंटी रैबीज की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी प्राप्त करने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि एंटी स्नैक वेनम तथा एंटी रैबीज इंजेक्शन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर है। जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को प्रसव के बाद प्रसूता को 48 घण्टे तक अनिवार्य रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रखे जाने के लिए कहा है। उन्होंने इसका कड़ाई से पालन किए जाने के लिए भी कहा है। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र में बिजली एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जो भी जांच की जाये, उसकी समय से रिपोर्ट उपलब्ध हो जाये। जिलाधिकारी ने डेंगू की भी जांच की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के साथ ही अन्य टीकों की पर्याप्त व्यवस्था बनाये रखने के लिए कहा है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी श्री नानक शरण, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री हर्षदेव पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी श्री भोलानाथ कनौजिया, खण्ड विकास अधिकारी जसरा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: