
तहसील महमूदाबाद में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर व्याप्त
संवाददाता दिलीप त्रिपाठी
महमूदाबाद सीतापुर तहसील में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर व्याप्त है न्यायालय न्याब तहसीलदार महमूदाबाद में मायादेवी बनाम अंगने वाद संख्या 2992जो दिनांक 18/4/2022को आदेश में फाइल गई थी अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है और 6 महीने में वादी तहसील के चक्कर लगा रहा है परंतु कोई जानकारी नहीं मिल रही है जब आर, के, बाबू से जानकारी ली तो बाबू ने बताया कि इस फ़ाइल की जानकारी मुझे नहीं है इसके बारे में ठाकुर से मिल सकती है बड़ी शर्म की बात है कि जो तहसील के कर्मचारी तैनात बाबू को जानकारी नहीं वहीं पर प्राइवेट आदमी ठाकुर को न्यायालय के संबंध में है जबकि जिलाधिकारी द्बारा आदेश किया गया था कि प्राइवेट कार्य नहीं करेंगे परंतु ऐसा कोई आदेश का पालन नहीं हुआ है और ठाकुर अपनी मनमानी करता है इससे वादकारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है प्रशासन को ध्यान रखने की आवश्यकता है