थाना प्रभारी मछरेहटा व वीट में तैनात दरोगा अजीत वर्मा आखिर क्यों उड़ा रहे मुख्य मंत्री के महिला सस्क्तीकरण की धज्जियां

थाना प्रभारी मछरेहटा व वीट में तैनात दरोगा अजीत वर्मा आखिर क्यों उड़ा रहे मुख्य मंत्री के महिला सस्क्तीकरण की धज्जियां

कुलदीप मिश्रा

मिश्रित /सीतापुर जहां एक तरफ प्रदेश के मुख्य मंत्री महिला शसक्ती करण को लेकर पुलिस अधिकारीयों को सख्त कार्यवाही का आदेश दे रहे है । वहीं थानों में तैनात थाना प्रभारी आरोपियों से मिलकर कोई कार्यवाही नही कर रहे है । आम जनता के सामने सबसे बड़ा प्रश्न बना हुआ है । मांमला थाना मछरेहटा के ग्राम जोतपुर बड़रावां का है । यहां के निवासी देवेंद्र कुमार पुत्र अरुण कुमार ने मुख्य मंत्री जन सुनवाई पोर्टल सहित अन्य कई उच्चाधिकारियों को सिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि गांव के दबंग उनकी भूमि व मकान पर कब्जा करने की नियत से उनकी माता जी माधुरी देवी उम्र पचास वर्ष को घर के अंदर घुस कर काफी मारा पीटा और कान के बाला व पैरों में पहने चांदी की पायल तथा गले का मंगल सूत्र लूट ले गए । आरोप है कि वह अपनी बुजुर्ग माताजी माधुरी देवी के साथ घर पर अकेले रहता है । गांव के निवासी मदनलाल पुत्र आशाराम , पुष्पा पत्नी मदन लाल , रितेश पुत्र मदनलाल , शिवम पुत्र मदनलाल , पीड़ित के मकान व कृषि भूमि पर जबरिया कब्जा करने की नियत से आए दिन गांव से भगाने का प्रयास कर रहे है । दिनांक 10 सितंबर को सुबह 10 बजे के लग भग सभी आरोपी एक राय होकर पीड़ित के दरवाजे पर लाठी-डंडों से लैस होकर आ गए । और बुजुर्ग माताजी को गंदी गंदी गालियां देने लगे । पीड़ित ने जब इस बात का विरोध किया । तो वह आमांदा फौजदारी हो गए । पीड़ित व उनकी माता जी घर के अंदर घुस गई । परन्तु सभी आरोपी भी पीछे से घर के अंदर घुस आए । पीड़ित व उसकी माताजी को लाठी-डंडों से जमकर पीटने लगे । आरोपी रितेश पुत्र मदनलाल के हाथ में बांका था । उसने पीड़ित की माताजी को जान से मारने की नियत से उनके सिर पर बांका मार दिया । जिससे उनका सिर फट गया । और पीठ पर पर बेल्चा मारने से रीढ़ की हड्डी टूट गई है । वह गंभीर हालत में लखनऊ के ट्रामा सेंटर में जिंदगी और मौत से लड़ रही है । थाना मछरेहटा में तैनात थाना प्रभारी ने कहा कि आप हल्की मार पीट की तहरीर दे दीजिए अन्य धाराऐ बाद में तरमीम कर दी जाएगी । परन्तु थाना प्रभारी व्दारा बराबर आरोपियों को संरक्षण देने का प्रयास किया जा रहा है । अब सवाल यह उठता है । कि इतना संगीन केस होने के बावजूद भी रीढ़ की हड्डी टूटी और सिर लग भग डेढ़ इंच फटा होने के बावजूद भी थाना प्रभारी मछरेहटा व बीट में तैनात दरोगा अजीत वर्मा बराबर आरोपियों को संरक्षण दे रहे है । प्रदेश शासन के मुख्य मंत्री के महिला शस्क्तीकरण का थाना मछरेहटा में तैनात पुलिस कर्मियों पर कोई असर नही हो रहा है । जिसकी जिला प्रशासन व प्रदेश के पुलिस मुखिया को जांच कराकर कार्यवाही करने की आवस्यक्ता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: