
जर्जर जमीदोज खड़ंजा युक्त सड़क से ग्रामीण परेशान, निर्माण कराने की मांग
विभागीय मिसिंग का लंबे समय से खामियाजा भुगत रहे ग्रामीण
अहिरोरी/हरदोई_जिले से सीतापुर को जानें वाले मुख्य सड़क मार्ग के बीच डिघिया गांव से अल्हादादपुर सीमा तक जोड़ने वाली सड़क काफी जर्जर हो चुकी है। ग्रामीण जर्जर सड़क से परेशान हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधि इसमें सुधार को लेकर उदासीन बने हुए हैं। इस सड़क के अंतिम छोर सीमा से महमूदपुर, बहादुर व हूंसेपुर की सड़क कमोबेश ठीक है। ग्रामीणों का कहना है कि खड़ंजा युक्त सड़क के जर्जर होने के कारण आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बरसात होने पर इस सड़क से होकर गुजरने में गिरने की संभावना बनी रहती है। दोपहिया वाहन चालकों को गिरकर चोटिल होना नियति बनी हुई है। इस सड़क में गड्ढों और खड़ंजा गिट्टी के अलावा कुछ भी नजर नहीं आता है, जबकि इस मार्ग पर अधिकांश कृषि भूमि रहने व डिघिया, अल्हादादपुर, महमूदपुर बहादुर पंचायत की सीमा रहने की वजह से किसानों व लोगों का आना-जाना बराबर लगा रहता है। इस बदहाल सड़क मार्ग को देखकर ग्रामीणों की शिकायतों पर स्थानीय पूर्व सांसद, विधायक ने उक्त सड़क को जल्द दुरूस्त कराने का आश्वासन भी दिया था। इसके बाद आवागमन हेतु सड़क मार्ग पर उपरोक्त पंचायत द्वारा ईंटो का खड़ंजा डलवा कर खानापूर्ति की गई है। आज दशकों बाद सड़क की स्थिति काफी बदतर बन गई है। ग्रामीणों के अनुसार उक्त मार्ग पर डामरीकरण कराए जाने की मांग कई बार उठाई गई पर मामला आज भी जस का तस बना हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों ने मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन से जांच कराने सहित अविलंब उक्त सड़क का निर्माण करवाने की मांग की है। मामले संबंधी फोन वार्ता के दौरान लोक निर्माण विभाग जेई फरहान अहमद ने बताया कि उस मार्ग की लम्बाई चौदह सौ मीटर है जो कहीं न कहीं मिसिंग में है। नई कंट्रक्सन की कार्योजना आएगी तो उसमें करा दिया जाएगा।