छठवें चरण में लगाएंगे छक्का: योगी आदित्यनाथ

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। वोटिंग सुबह 7:00 बजे शुरू हो गई जो शाम 6:00 बजे तक चलेगी। स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए आवश्यक व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं।छठे चरण में दो करोड़ 14 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। कुल 276 प्रत्याशी छठे चरण में चुनाव मैदान में हैं।

 

छठे चरण के मतदान से पहले सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों से मतदान करने की अपील की। पीएम ने ट्वीट में लिखा,’उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र का उत्सव आज अपने छठे चरण में प्रवेश कर चुका है। सभी मतदाताओं से मेरा विनम्र आग्रह है कि वे अपने वोट के साथ इस उत्सव में जरूर शामिल हों। आपका एक-एक मत, लोकतंत्र की ताकतवही, पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी ट्वीट कर अधिक से अधिक मतदान करने को कहा। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,’मेरी आप सभी से अपील है कि डबल इंजन की भाजपा सरकार ने पिछले 5 वर्षों में सुरक्षा, विकास और सुशासन के माध्यम से गरीब कल्याण योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया है। राष्ट्रवाद और सुशासन को और प्रखर बनाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।आपको बता दे सीएम योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा चुनाव गोरखपुर सदर सीट से लड़ रहे है। सीएम ने निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर पहुंचकर अपना मतदान किया। वही सीएम योगी ने मतदान करने से पहले गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर में पूजा की।!’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: