
बरेली। करीब 3 साल पहले जब लोकप्रिय इंस्पेक्टर श्री बलवीर सिंह ने थाना प्रेमनगर बरेली की कमान संभाली तो कोई नहीं जानता था कि उनका छोटा सा कार्यकाल पूरे क्षेत्र में कायाकल्प की वजह बनेगा, छोटा हो या बड़ा, अमीर या गरीब जो भी समस्या लेकर आया, निदान ले कर गया। लगभग ढाई साल में बलवीर सबके चहेते बन गए, फ़िर इस साल के शुरू में उनका तबादला पीलीभीत हो गया था, उनके पीलीभीत जाने के बाद बरेली वासियों में मायूसी रही पुनः अब जब बलवीर सिंह जी का ट्रांसफर थाना कैंट बरेली में कर दिया गया है तो बरेली की करणी सेना द्वारा जिलाध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह के नेतृत्व में श्री बलवीर सिंह जी का माल्यार्पण कर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया और उनको शुभकामनाएं व बधाई दी गई। जिनमें एवीपी से रोहित रेक्रीवाल, अनिल गुरु जी, महाकाल हिन्दू के संस्थापक मोनू गुप्ता जी, राहुल गुप्ता, बाबू राजपूत, मनोज मौर्य व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।