सीतापुर जिला अधिकारी अनुज सिंह के अध्यक्षता में किसान दिवस का किया गया आयोजन

सीतापुर जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम उप कृषि निदेशक द्वारा गत किसान दिवस बैठक में प्राप्त समस्याओं के निस्तरण की स्थिति से अवगत कराया गया, तत्पश्चात् के0वी0के0 के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा मौसम की वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत समसामायिक जानकारी प्रदान करते हुये अपनी भूमि में जीवांश कार्बन की मात्रा बनाये रखने तथा कीट/रोगों से अपनी फसल को बचाने हेतु रासायनिक उपाय के स्थान पर अन्य वैकल्पिक माध्यमों का उपयोग करने की सलाह किसान भाइयों को दी गयी। जिला गन्ना अधिकारी एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी।

किसान दिवस में अधिकांश किसानों द्वारा बेसहारा पशुओं की समस्या प्रमुखता से उठाई गयी। जिलाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि जनपद प्रशासन द्वारा इस क्षेत्र में पूर्ण मनोयोग से कार्य किया जा रहा है किन्तु आम जनमानस से आपेक्षित सहयोग प्राप्त नहीं हो पा रहा है। जनपद के सभी बेसहारा पशुओं को गौशालाओं में संरक्षित करने हेतु दिनांक-31 दिसम्बर 2022 का लक्ष्य निर्धारित करते हुये कार्यक्रम का रोड-मैप तैयार कर लिया गया है। दो अति वृहद गौ-संरक्षण केन्द्रों हेतु भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा आम जनमानस एवं किसान प्रतिनिधियों से अपील की गयी कि बेसहारा गोवंशों को पकड़वाने एवं गौशाला तक पहुंचाने में प्रशासन का सहयोग करें। महोदय ने अवगत कराया कि गौशालाओं से बेसहारा पशुओं को पालन हेतु गोद लेने पर शासन द्वारा प्रति गोवंश प्रतिदिन 30 रू0 की प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की जा रही है, किन्तु आम जनमानस द्वारा गोवंश संरक्षण के कार्य में रूचि नहीं ली जा रही है, जबकि बेसहारा पशुओं की इस सामाजिक समस्या का निदान प्रशासन एवं समाज दोनो की आपसी भागीदारी से निकाला जा सकता है।

कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक डा0 एस0के0 सिंह, जिला कृषि अधिकारी मनजीत कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 प्रभात कुमार सिंह के साथ ही किसान दिवस से सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी एवं किसान भाई तथा विभिन्न किसान संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित हुये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: