
सदना आज भारतेंदु मिश्रा वीरू के द्वारा गोंदलामऊ ब्लॉक परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें कहा कि जो आवारा पशु घूम रहे हैं उनकी व्यवस्था शासन प्रशासन के द्वारा करवाई जाए एवं ग्राम पंचायत अंबा घाट में जल्द से जल्द एक गौशाला का निर्माण कराया जाए सभा की अध्यक्षता कर रहे मोहित मिश्रा जी प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय किसान मंच ने कहा कि हर ग्राम पंचायत में गौशाला का निर्माण कराया जाए एवं एवं आवारा पशु पकड़ा जाए धरना प्रदर्शन में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुनेंद्र अवस्थी जी एवं ग्राम प्रधान अंबा घाट सुशील वर्मा जी ने कहा एवं लिखित में दिया की 228 2022 को ग्राम पंचायत की खुली बैठक की जाएगी जिसमें जमीन का चिन्ही करण कर प्रस्ताव किया जाएगा एवं गौशाला निर्माण कराया जाएगा आए हुए किसान तहसील अध्यक्ष अमृत कनौजिया ब्लॉक अध्यक्ष परीक्षित सिंह गोंदलामऊ ब्लॉक अध्यक्ष मजिस्टा सुंदर सिंह मुन्ना राजवंशी प्रमोद कुमार राजवंशी निशा जसकरण बीनू मिश्रा सरवन मिश्रा आज बहुत से लोग एवं किसान भाई उपस्थित रहे