कानपुर आरटीई के जरिए गरीब छात्रों को अच्छे स्कूलों में पढ़ाने के लिए प्रवेश प्रक्रिया बुधवार से शुरू होगी। दो से 25 मार्च तक प्रथम चरण में आवेदन होगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. पवन कुमार तिवारी ने बताया कि डब्लूडब्लूडब्लू.आरटीई25.यूपीएसडीसी.जीओवी.इन पर आवेदन किया जा सकता है। ऑफलाइन भी आवेदन बेसिक शिक्षा विभाग या खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते हैं। दूसरे चरण के आवेदन की प्रक्रिया दो अप्रैल से शुरू होगी। प्रथम चरण की लाटरी 30 मार्च को निकाली जाएगी। आरटीई की 1639 स्कूलों में 17398 सीटें हैं। पिछले साल 2032 को प्रवेश मिला था। तीन चरण में प्रवेश प्रक्रिया 10 जून तक चलेगी। आखिरी लाटरी 15 जून को निकालकर 30 जून तक प्रवेश प्रक्रिया खत्म होगी।