
धोखाधड़ी करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार नगदी व कागजात बरामद
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान द्वारा जनपद में वांछित / वारण्टियों की नियमानुसार गिरफ्तारी एवं अपराधियों के विरूध्द चलाए जा रहे अभियान के तहत आज अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एन.पी.सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मिश्रित सुशील यादव के नेतृत्व में थाना मछरेहटा पुलिस टीम द्वारा धारा 406/506/419/420/467/468/471 में वांछित चल रहे 4 अभियुक्त पदमनाथ दुबे पुत्र मारकंडे दुबे नितेदुंवारी थाना गौरी बाजार जनपद देवरिया , अंकुर राय पुत्र संजय राय नि. चरियाब बुर्जन थाना गौरी बाजार जनपद देवरिया , अतीउल्ला अंसारी पुत्र स्व. रमजान अंसारी , निवासी तेदुंवारी थाना गौरी बाजार जनपद देवरिया , गंगेश्वर पांडेय पुत्र उमेश पांडे निवासी सेमरा सिंगला थाना कसमा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है । अभियुक्तों के कब्जे से कुल 75,000 रुपये नगद, एक अदद स्विफ्ट कार, 8 अदद मोबाइल, 3 अदद ATM, अन्य फर्जी दस्तावेज संबंधी प्रपत्र बरामद हुए है । सभी अभियुक्तों के बिरुध्द आवस्यक कार्यवाही की गई है ।