
आकाासीय विजली गिरने एक गाय व एक भैंस की मौत
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / ग्राम पंचायत माड़र के मजरा गुरेना निवासी किसान पुतानलाल पुत्र परागीलाल ने उपजिलाधिकारी व प्रभारी निरीक्षक को अलग अलग सिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि मकान के पास छाया में एक गाय व एक भैस बधी हुई थी । आज सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर हुई बारिस में आकासीय बिजली गाय व भैंस के ऊपर गिरने के कारण दोनों की मौके पर मौत हो गई है । पीड़ित किसान ने उपजिलाधिकारी व प्रभारी निरीक्षक को घटना की तहरीर देकर मुवाजा दिलाए जाने की मांग की है ।