
इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) पर अब आपको कैब बुक करने की भी सुविधा दी जा रही है. व्हाट्सएप पर अब Uber राइड को बुक किया जा सकता है. कैब कंपनी Uber जल्द ही इस नए ऑप्शन को व्हाट्सएप के लिए रोलआउट करने वाली है. Uber इस नए कैब बुकिंग सर्विस को Delhi-NCR के लिए अगस्त के पहले हफ्ते से ही जारी करने की तैयारी में है. इस फीचर की सबसे पहले पिछले साल दिसंबर में लखनऊ शहर में टेस्टिंग की गई थी. बता दें, अगर यह प्रयोग सफल हो जाता है तो इसके बाद आपको Uber के एप को अलग से डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी. आप केवल व्हाट्सएप के इस्तेमाल से ही कैब को बुक कर पाएंगे.