
क्षेत्र में नहीं रुक रही चोरी की घटनाएं हर रात लाखों के माल पर डाका
संवाददाता दिलीप त्रिपाठी
महमूदाबाद(सीतापुर)
थाना सदरपुर क्षेत्र में ताबड़ तोड़ हो रही चोरियों से थर्राया इलाका एक भी चोरी का खुलासा आज तक नही हो सका २५,७ २०२२ की रात अज्ञात बे खौफ चोरों ने ग्राम पंचायत अहिबनपुर मजरा रंडा खुर्द के मुहम्मद अकरम खां पुत्र मुहम्मद उमर खां के दो घरों को निशाना बनाते हुए घरों में घुस कर कमरों व उसमे रखी अलमारियों के ताले आदि तोड़कर उसमें रखी नकदी लगभग छह लाख रुपया सोने चांदी के जेवरात,कंबल कपड़े आदि लगभग बीस लाख रुपए कीमत के माल पर हाथ साफ कर दिया उसके बाद अकरम खां के पड़ोस में अब्दुल कलाम पुत्र अली अहमद जो गांव की मस्जिद के खजांची हैं उनके घर में घुस कर लगभग चंदे का पंद्रह हजार रुपए तथा उनके खुद के बारह हजार रुपए चोर चोरी कर ले गए सूचना पाकर थाना सदरपुर एस ओ प्रदीप सिंह मए पुलिस फोर्स पहुंच कर घटना स्थल का मुआयना किया उपरोक्त पीड़ितों ने थाने में प्रार्थनापत्र देकर कार्यवाही की मांग की है ताबड़ तोड़ हो रही चोरियों से पूरा इलाका थर्रा उठा है और लोग सहमे हुए हैं तीन चार दिनों के अंदर कई गावों में हुई चोरियों में से किसी एक भी चोरी का खुलासा करने में स्थानीय पुलिस नाकाम रही है