
दिल्ली: विवादास्पद ‘राष्ट्रपत्नी’ टिप्पणी पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) से माफी मांग ली है.कांग्रेस नेता ने विवाविद बयान पर राष्ट्रपति मुर्मू को चिट्ठी लिखी है. चौधरी द्वारा लिखे गए एक पत्र में कहा गया है कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मेरी जुबान फिसल गई थी. मैं माफी मांगता हूं आपसे इसे स्वीकार करने का अनुरोध करता हूं.कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने अपने पत्र में लिखा है कि मैं राष्ट्रपति का अपमान करने के बारे में सोच भी नहीं सकता. यह सिर्फ एक गलती थी. अगर राष्ट्रपति को बुरा लगा तो मैं व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलूंगा माफी मांगूंगा. वे चाहें तो मुझे फांसी दे सकते हैं. मैं सजा तैयार हूं.