
क्रिकेट: भारतीय टीम के स्टार ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. केएल राहुल सर्जरी से रिकवर हुए ही थे कि वह कोरोना की चपेट में आ गए.अब उनकी जगह टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के बल्लेबाज विकेटकीपर संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम में शामिल किया गया है. हालांकि केएल राहुल कोरोना से ठीक हो गए हैं लेकिन उन्हें बीसीसीआई के मेडिकल टीम ने उन्हें कुछ दिन के लिए आराम करने के लिए कहा है.
इस बात की जानकारी शुकवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से दी है. बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड से केएल राहुल का नाम हटा दिया है उनकी जगह संजू सैमसन का नाम शामिल कर लिया है.