श्रीलंका के राष्ट्रपति ने कहा, हम जनता की बातें सुनने के लिए तैयार है

श्रीलंका: श्रीलंका के नवनियुक्त प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने ने कहा है कि सरकार लोकतांत्रिक सार्वजनिक प्रदर्शनकारियों की मांगें सुनने के लिए तैयार है।पूर्व राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे के सहयोगी और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के स्कूली मित्र 73 वर्षीय गुणवर्धने ने देश में अभूतपूर्व आर्थिक व सियासी संकट के बीच पिछले सप्ताह श्रीलंकाई पीएम पद की शपथ ली थी। बुधवार को उन्होंने कहा, सरकार जनता के विरोध को सुनने के लिए तैयार है लेकिन आतंकी कृत्य अस्वीकार्य हैं।

उन्होंने कहा कि अलग-अलग राजनीतिक विचारधाराएं हो सकती हैं लेकिन संसद को लोगों के सामने आने वाले मुद्दों के समाधान के लिए मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने आतंकवाद को लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें