
अंतरराष्ट्रीय: आखिर में हालात काबू से बाहर जाते देख गोटबाया राजपक्षे ने राष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया और फिर रानिल विक्रमसिंघे श्रीलंका के नए राष्ट्रपति बने. इस बीच, श्रीलंका के सामने एक और मुसीबत आकर खड़ी हो गई है. श्रीलंका के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोरोना वायरस के तेजी बढ़ते मामलों और खतरनाक डेंगू को लेकर चेतावनी जारी की है. श्रीलंका के स्वास्थ्य सचिव जनक चंद्रगुप्त के मुताबिक, कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बीच जनता से स्वास्थ्य गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने की अपील की गई है.