बॉलीवुड राखी सावंत और रितेश सिंह एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं।राखी ने कुछ समय पहले पोस्ट शेयर करते हुए इस बात का खुलासा किया था। वहीं अब इस बार रितेश ने अपने पोस्ट में राखी को लेकर ऐसा कुछ कह दिया है, जिससे इंटरनेट पर बवाल मच गया है।रितेश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राखी सावंत की एक फोटो शेयर की है और कैप्शन में लिखा- राखी जी सिंपल सजेशन है। प्लीज आप विश करो कि किसी गेम शो में आप मेरे सामने ना आओ, वरना आपकी ऐसी बैंड बजेगी कि आप दोबारा किसी शो में नहीं जाओगी। आपने ‘बिग बॉस 15’ के एक वाइल्ड कार्ड का क्या हाल किया था याद होगा। इसलिए चिल करिए। इस धमकी के बाद राखी आग बबूला हो गई है। राखी सावंत ने इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, अपना ड्रामा बंद करो। इसके जवाब में रितेश ने लिखा- तुम ड्रामा क्वीन हो। इसके बाद राखी ने कमेंट सेक्शन में रितेश को अपनी तस्वीर नहीं इस्तेमाल करने की चेतावनी दी हैं। इसी के साथ राखी सावंत ने लिखा, मेरी तस्वीर यूज मत करो। इसके जवाब में रितेश ने लिखा, मैडम आप मेरा नाम यूज करना बंद करो और मैं भी आपकी तस्वीर यूज करना बंद कर दूंगा।
राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें राखी सावंत ने अपने और रितेश के अलग होने का ऐलान किया था। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा कि, उन दोनों ने अपने बीच की परेशानियों को खत्म करने की कोशिश की लेकिन वो जस की तस बनी रही। वहीं आगे लिखा- लाख कोशिश करने के बाद भी जब परेशानियां खत्म नहीं हुई तब दोनों ने अलग होने का फैसला किया।
बता दें राखी सावंत ने साल 2019 में रितेश से अपनी शादी की पुष्टि की थी और दावा किया था कि वह एक ‘एनआरआई’ है। उस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी शादी की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं, जिसमें राखी ने रितेश का चेहरा छिपाया हुआ था। हालांकि, बिग बॉस 14 में राखी जब बतौर कंटेस्टेंट आई थीं, तब उन्होंने अपने पति के बारे में काफी कुछ बताया था। तो वहीं बिग बॉस 15 में राखी पति रितेश के साथ नजर आई थी