
ख़ास खबर: धान की खेती का सीजन चल रहा है और किसान जोरों-शोरों से धान की खेती में जुटे हैं. अधिक पैदावार और क्वालिटी उत्पादन के लिये इस बार किसान धान की उन्नत किस्मों से खेती कर रहे हैं, जिससे कि जोखिम की संभावना भी कम हो जाती है.
धान की एक ऐसी ही बेहतरीन किस्म खेती के क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही है. बिहार के कृषि वैज्ञानिकों ने हीरे के तरह चमकने वाली धान की इस किस्म का नाम साबौर हीरा धान रखा है. साबौर धान से निकले चावल सिर्फ चमकते ही नहीं है, बल्कि सेहत के लिये भी काफी फायदेमंद हैं.चावल की ये किस्म सेहत के लिये तो फायदेमंद है ही, साथ ही कम सिंचाई में भी किसानों को बंपर उत्पादन लेने में मदद करेगी.