दिल्ली: जम्मू दौरे पर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर बयान दिया है.उन्होंने कहा कि भारत का हिस्सा है, हम यह मानते हैं. संसद में इस बारे में सर्वसम्मत प्रस्ताव भी पारित है. यह कैसे हो सकता है कि शिव के स्वरूप बाबा अमरनाथ हमारे पास हों, पर शक्ति स्वरूपा शारदा जी का धाम के उस पार रहे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आरएसएस के महासचिव दत्तात्रेय होसबले जम्मू में कारगिल विजय दिवस समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे.राजनाथ सिंह ने कहा कि जब भी पाकिस्तान या चीन के भारत का युद्ध हुआ है तो कुछ लोगों को छोड़ कर जम्मू कश्मीर की जनता बराबर सेना के जवानों के साथ खड़ी रही है. जब हमारी सरकार बनी तो जम्मू कश्मीर से धारा 370 को समाप्त कर दिया गया. कारगिल के युद्ध में भारतीय सेना में देखने को मिली.