
ख़ास ख़बर: गुजरात के अहमदाबाद में एक पिता ने नशे के आदी अपने 21 वर्षीय बेटे की कथित तौर पर हत्या करके, उसके शरीर के अंगों को काटकर उसे दो अलग-अलग जगहों पर ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने नीलेश जोशी नामक शख्स को बेटे स्वयं की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया।अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के एक अफसर ने कहा, ‘स्वयं लगभग छह साल से शराब और ड्रग्स का आदी था और वह अपने पिता को जान से मारने और काटने की धमकी देता था। 18 जुलाई की सुबह, जब स्वयं ने अपने पिता से फिर से झगड़ा शुरू किया, तो जोशी ने उससे कहा कि वह पुलिस को बुलाएगा और उसे सलाखों के पीछे भेज देगा। इसके बाद स्वयं ने कहा कि वह जोशी और पुलिस को भी काट डालेगा। फिर स्वयं ने घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी और अपने पिता को पीटना शुरू कर दिया।