
क्रिकेट: भारतीय टीम को शिखर धवन की कप्तानी में पहली बार वेस्टइंडीज की धरती पर वनडे क्रिकेट में जीत मिली। अपनी इस जीत के बाद शिखर धवन ने साफ तौर पर कहा कि मैं अपना शतक नहीं पूरा करने की वजह से बेहद निराश हूं, लेकिन टीम के द्वारा ये काफी अच्छा प्रयास किया गया। हम अंत में एक अच्छा स्कोर करने में काफी अच्छे हैं। वैसे खेल के आखिरी पलों में मैं नर्वस हो गया था और उम्मीद नहीं थी कि खेल इस तरह से बदल जाएगा।पोर्ट आफ स्पेन में खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम को शिखर धवन की कप्तानी में जीत के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन आखिरकार 3 रन से टीम इंडिया जीत गई।इस जीत के बाद भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। टीम इंडिया ने 50 ओवर में 308 रन बनाए थे और भारतीय गेंदबाजों ने इस स्कोर को डिफेंड करते हुए कैरेबियाई टीम को 50 ओवर में 305 रन पर रोक दिया