
क्रिकेट: वेस्ट इंडीज दौरे से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है,टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ के एल राहुल कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।जी हाँ चोट से उभर चुके राहुल अब कोरोना संक्रमित हो गये है, वो भी ठीक वेस्ट इंडीज दौरे से पहले। भारत को शिखर धवन की कप्तानी में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 22 जुलाई से तीन वनडे मैच की सीरीज खेलनी है फिर उसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में 29 जुलाई से पांच टी20 मैच की सीरीज भी खेलनी है।के एल राहुल अभी इसी महीने सर्जरी करा कर जर्मनी से भारत लौटे थे और NCA में रिहैबिलिटेशन से गुजर रह थे। अभी 1-2 दिन पहले राहुल नेट पर प्रैक्टिस करते हुए भी दिखे थे। आपको बता दें की राहुल चोट के कारण आईपीएल के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैच की सीरीज के कप्तान थे। लेकिन चोट के कारण वो इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए थे। इसके बाद के एल राहुल सर्जरी के लिए जर्मनी गए थे, ऐसे में एक और दौरे से पहले राहुल का अनफिट होना उनके लिए काफी दिक्कत वाली बात है।