
मनोरंजन: इस दौरान करण संग दोनों ने कई सारी बातें की. ये एपिसोड काफी मेजदार रहा. शो के दौरान एक्टर ने बताया कि वो इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना को स्टॉक करते है. साथ ही ये भी बताया कि वो ट्विंकल के सामने हाथ जोड़ते है और और कभी-कभी तो पैर भी छूते है.दरअसल, ट्विंकल खन्ना ने एक्टिंग से दूरी बना लिया है और अब वो एक राइटर है. ट्विंकल कई मुद्दों पर अपनी राय रखती है और इसके बारे में सोशल मीडिया पर लिखने से पीछे भी नहीं हटती. कभी- कभी उनके आर्टिकल्स को लेकर उन्हें यूजर्स ट्रोल करने लगते है और कभी कोई नया विवाद हो जाता है.इसपर एक्टर कहते है, जब भी वह कुछ लिखती है, तो बस उसे समझाने की कोशिश करता हूं, लाइन पार न करें. उसके पैर छूता हूं, हाथ जोड़ता हूं, इससे समस्या होगी. उसे समझाने में लगभग 2-3 घंटे लगते है. आगे अक्षय कुमार कहते है, यदि आप रियल में कॉपी पढ़ते है, तो उसमें बदलाव होते है. एक्टर ने कहा इसे वो उनके सामने हाथ जोड़कर एडिट करते है.